Accept Paytm Wallet for Payment: यदि आप एक दुकानदार है या आप रिक्शा वह टैक्सी चलाते हैं या आपकी सब्जियों की दुकान है या आपका कोई भी प्रकार का बिजनेस है जिसमें आपको पैसों की लेन-देन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो यह article आपके लिए फायदेमंद साबित होगा|
जैसा कि आप जानते हैं जब से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने black money को देश से हटाने की कोशिश में 500 और 1000 के नोटों को बंद किया है तब से आम जनता को लेन-देन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है|
जैसे कि अगर मेरे पास कोई ग्राहक आता है जिसे 500 से 1500 के बीच की राशि के अंदर सामान खरीदना है तो खुल्ले पैसे ना होने के कारण दोनों ग्राहक और दुकानदार को परेशानी होती है| इस परेशानी को कम करने का उपाय हम आपको इस article के जरिए बता रहे हैं|
If you are opening a shop or want to setup online payment mode then you can check this post on how to convert normal Paytm account to Paytm Merchant Account.
Easy Steps to Start accepting Paytm at your Shop
Paytm एक बहुत चर्चित और विश्वसनीय online खाते जैसा है जहां हम अपने पैसे जमा कर सकते हैं और जब चाहे अपने Bank में transfer कर सकते हैं| अगर आपका Paytm अकाउंट KYC approved है तो Paytm Bank Transfer का कोई भी भुगतान नहीं वसूलता, इसका मतलब जितना पैसा आप Paytm के खाते में जमा करेंगे उतना ही कभी भी निकाल सकते हैं|
अब बात करते हैं कि Paytm Wallet के जरिए ग्राहक से कैसे पैसों का लेन-देन करें!
उसके लिए सबसे पहले हम आपको बताएंगे की Paytm पर अकाउंट / खाता कैसे बना सकते हैं| Paytm पर खाता खोलना मात्र 5 मिनट का काम है| मात्र 5 मिनट में आप अपनी हर दिन की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं|
Note: Paytm Payment Banks account opening is permanently stopped by RBI but you can still generate Paytm Merchant QR codes with inbuilt paytm supported banks and take the business payment.
तो चलिए शुरू करते हैं :)
Paytm पर अकाउंट बनाने के लिए दो तरीके हैं| या तो आप Paytm की वेबसाइट paytm.com पर जाकर भी अकाउंट बना सकते हैं और या तो अपने मोबाइल में Paytm का application download करके भी अकाउंट बना सकते हैं|
How to Create Account on Paytm
हम आपको Paytm का mobile application download करने का सुझाव देंगे क्योंकि लेन देन का काम सिर्फ Paytm के मोबाइल एप्लीकेशन में ही किया जा सकता है|
- तो सबसे पहले अपने मोबाइल की Menu में जाइए जहां आपको सारे applications नजर आएंगे जिसमें से आपको Play Store नाम की एप्लीकेशन को खोलना होगा|
- अगर Play Store आपसे Login करने का पूछे तो अपना Gmail account वहां use करें, लोगिन करने के बाद Terms accept करें|
- फिर ऊपर दिए गए search ऑप्शन में Paytm टाइप करें, आपके सामने Paytm का एप्लीकेशन प्रस्तुत हो जाएगा|
- फिर इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें, उसके बाद Accept पर क्लिक करें, Paytm का एप्लीकेशन डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और आखिर में install होने के बाद आप Paytm का एप्लीकेशन खोल सकते हैं|
- Paytm का एप्लीकेशन खोलने के बाद आपको भाषा चुनने का मौका दिया जाएगा वहां अपनी इच्छा अनुसार भाषा को चुने|
- मान लीजिए हमने हिंदी भाषा को चुना है| (You can change it anytime in Profile section)
- भाषा का चुनाव करने के बाद आपका Paytm का पहला पेज खुल जाएगा|
- अब नीचे दिए गए चार options में से आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना है|
- उसके बाद ऊपर दिए गए ऑप्शन paytm में लॉगिन करें पर क्लिक करें|
- उसके बाद ऊपर दिए गए ऑप्शन साइना अप पर क्लिक करें|
- अब यहां आपको अपना मोबाइल, ईमेल id और पासवर्ड दर्ज करना है जिसके जरिए आप वर्तमान में Paytm पर अपना account खोल सकते हैं|
- अपना मोबाइल नंबर, ईमेल और पासवर्ड चुनने के बाद साइन अप पर क्लिक करें|
- आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें OTP, मतलब one time password दिया होगा जो आपको Paytm के अगले पेज पर दर्ज करके आगे बढ़ना है|
- OTP दर्ज करने के बाद अगले पेज पर आपको अपना नाम, जन्म तिथि दर्ज करना होगा और आखिर में साइन अप पर क्लिक करके आपका अकाउंट बन जाएगा|
Also Check: Paytm New User Offer
How to Take Payment using Paytm Wallet
आपका अकाउंट बनने के बाद बात आती है लेन-देन की तो अब हम आपको बताएंगे कि Paytm के जरिए आप अपने ग्राहकों से पैसों का लेनदेन कैसे कर सकते हैं|
- सबसे पहले प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर जाइए वहां ऊपर दाएं तरफ आपको QR code देखेगा उस पर क्लिक करें|
- अब अपने ग्राहक को आपके मोबाइल पर जो बारकोड आया है उसको scan करने को कहें|
- Scan करने के लिए ग्राहक को होम वाले ऑप्शन में सबसे पहले दिया गया भुगतान करें का ऑप्शन सेलेक्ट करना है|
- ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद Paytm के application अंदर कैमरा चालू हो जाता है|
- उस camera से आपके मोबाइल पर जो code आया है उसको स्कैन करना होगा|
- Scan होने के बाद ग्राहक के मोबाइल पर अपने आप पेज लोड होकर भुगतान की राशि दर्ज करने का ऑप्शन आएगा|
- वहां आप अपने ग्राहक को जितने पैसे लग रहे हैं वह दर्ज करवाइए और जैसे ही ग्राहक भेजें बटन पर क्लिक करेगा तुरंत ही आपके Paytm खाते में पैसे आ जाएंगे|
कोड जनरेट करने का दूसरा तरीका:
होम पर भुगतान स्वीकार करें का ऑप्शन दिया है जिस पर क्लिक करने के बाद आपके mobile स्क्रीन पर QR कोड दिख जाता है जो ग्राहक स्कैन करके भी आपको पैसे भेज सकता है|
एक और तरीका (मोबाइल नंबर के जरिए पैसों का लेनदेन):
अगर आपको यह कोड स्कैन वाला तरीका नहीं जम रहा है तो आसान तरीका यह है कि-
- आप ग्राहक को अपना Paytm registered mobile number बताकर भी भुक्तान हासिल कर सकते हैं|
- नंबर बताने के बाद ग्राहक को सिर्फ होम पर पैसे जमा करें वाले ऑप्शन पर जाकर आपका नंबर डालना होगा|
- फिर भुक्तान राशि डालकर भेजें पर क्लिक करना होगा आपके पास तुरंत भेजी हुई राशि आ जाएगी|
अगर आपको Paytm द्वारा उनका banner और अपना QR कोड stand चाहिए तो इस नंबर पर मिस्ड कॉल दें [ +917210972109 ] या WhatsApp [ +918130888197 ] के द्वारा भी संपर्क कर सकते हैं या तो ऑनलाइन फॉर्म भर कर भी मंगा सकते हैं इससे यह फायदा है कि एक अधिकारी आपकी दुकान पर आएगा जो आपके दुकान का पता केवाईसी द्वारा अप्रूव कर रहेगा जिससे बैंक में पैसे ट्रांसफर करने की भी चार्ज नहीं लगेंगे अगर आपका अकाउंट KYC approved नहीं होगा तो आपको 1% चार्ज लगता है|
आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आप को अच्छे से समझ आ गई होगी| अगर आपको लगता है कि यह article आपके लिए मददगार साबित हुआ है तो इस post की link अपने मित्रों से भी शेयर करें और उन्हें भी इस आसान तरीके से परिचित कराएं ताकि वह भी पैसों के लेनदेन से परेशान ना हो और समाज के साथ आगे बढ़ सके|
Transfer Money from Paytm Wallet to Bank Account
अब बताते हैं कि जमा हुई राशि को बैंक में कैसे ट्रांसफर करें|
तो Paytm में जमा हुई राशि को Bank में ट्रांसफर करने का तरीका यह है कि-
- पहले होम बटन पर जाइए उसके बाद पासबुक देखे वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए|
- यहां आपको बैंक में पैसे भेजे का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए|
- इसके बाद सबसे ऊपर दाए तरफ दिए गए बटन पर क्लिक कीजिए|
- इस पेज पर आप जितनी राशि भेजना चाहते हैं वह 100 से लेकर 5000 के बीच की राशि दर्ज कर सकते हैं|
- अगले स्थान में अपना नाम दर्ज कीजिए फिर उसके बाद अपना Bank Account Number दीजिए|
- IFSC कोड दर्ज कीजिए अगर आपको IFSC कोड नहीं मालूम तो वही पर IFSC खोजे का ऑप्शन दिया हुआ है|
- आखरी में भेजें बटन पर क्लिक कीजिए, इससे आपके बैंक में पैसे जाने का प्रोसेस शुरू हो जाएगा|
- आपके बैंक खाते में पैसे 24 घंटे के अंदर आ जाएंगे और ज्यादातर समय आपके खाते में पैसे तुरंत मिल जाते हैं|
In English
Here comes the time for cashless payment era where digitization is up and people are sacrificing there comfort (which is very appreciative in the joint effort to remove black money) but in order to bypass the tension of cash payment, why not switch to cashless?
Paytm provides you an opportunity to take payment from your customers directly to your Paytm Wallet Account without them and you worrying about cash.
Paytm is an online wallet service where you can deposit your money as well as take payment or send payment to anyone with Paytm account. Moreover you can transfer this money to your Bank Account anytime you want.
Easy Steps to Create Paytm Account
- Open Paytm.com or Download Paytm Mobile App from Play Store or App Store.
- Open Paytm app, choose language and now you are on Homepage.
- Click on Profile button at the bottom and click on Login.
- Now click on Sign Up at top right corner.
- Fill your Mobile Number, Email ID, Password and click on Sign Up.
- You will receive OTP code to your mobile message box.
- Enter that OTP code on next page and Submit.
- On next page fill your Name and Date of Birth and finally click Sign Up.
Generate QR Code to Take Payment from Customers
- Go to Home of Paytm App and click on “Accept Payment” option.
- You will get your unique QR Code on the screen.
- You have to show this QR code to your customer. (Take a printout and place it towards customer)
- Customer will scan the code via “Pay” option.
- Then customer will enter the amount they have to pay you and finally send.
- You will instantly receive payment to your Paytm account.
- You will also get a confirmation message to your Paytm Registered Number.
Transfer Paytm Wallet Money to Bank Account
- Go to Home of Paytm App and click on “Passbook”.
- Now click on “Send Money to bank” and then click on “Transfer” button.
- On next page enter the amount b/w 100 & 5000 Rs.
- Enter Bank Account Holder’s Name, Account Name, IFSC Code.
- Finally click on Send to get your money within 24 hours or sometimes even instantly.
If this article on how to accept paytm at your shop helped you in anyway then kindly share it with your friends and other person who is facing the same problem of cash payment. If you have any doubt regarding this then feel free to comment below and we will get back to you will possible solutions as soon as possible.
Thank You.